scorecardresearch
 
Advertisement

Inflation In India: महंगाई मुद्दा 'झूठ' का, राशन तेरा मुफ्त का? देखें दंगल

Inflation In India: महंगाई मुद्दा 'झूठ' का, राशन तेरा मुफ्त का? देखें दंगल

संसद का सत्र चल रहा है और विपक्षी दलों का बड़ा आरोप है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर देश को जवाब नहीं दे रही है तो आखिरकार सरकार तैयार हुई और संसद में महंगाई पर 2 दिनों से चर्चा भी हो रही है. कल लोकसभा में चर्चा हुई थी, आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है. सरकार का कहना है कि महंगाई का आरोप निराधार है और तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मोदी सरकार ने महंगाई दर को 7 प्रतिशत से नीचे रखने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट है लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर चर्चा के दौरान कई आंकड़े रखे हैं और विपक्ष के दावों को खारिज किया है लेकिन इसी चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के भाषण पर विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि निशिकांत दुबे ने सदन में ये कहा है कि मोदी सरकार 80 करोड़ गरीबों को फ्री फंड में खाना दे रही है इसके लिए सरकार का धन्यवाद करना चाहिए. सत्ता पक्ष की ओर से ऐसे बयान को लेकर विपक्ष तमाम आरोप लगा रहा है. इसीपर देखें दंगल.

Opposition alleged that the government is not giving an answer to the country on the issue of inflation, so finally the government was ready and the discussion on inflation is also being done in Parliament for 2 days. Yesterday there was a discussion in the Lok Sabha, today it is being discussed in the Rajya Sabha. The government says that the allegation of inflation is baseless and despite all the adverse circumstances, the Modi government has managed to keep the inflation rate below 7 percent. Meanwhile a statement of Nishikant Dubey has created ruckus. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement