मोदी सरकार में बड़े बदलाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 8 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे ये विस्तार हो सकता है. विस्तार बड़े पैमाने पर है और सूत्रों के मुताबिक 20 से ज्यादा नए चेहरे मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में यूपी को तवज्जो मिल सकता है क्योंकि अगले साल वहां चुनाव है. इसी तरह महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है. इस बीच कई सारे संभावित नामों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरायण राणे और सर्वानंद सोनेवाल जैसे बड़े नेता दिल्ली पहुंच भी गए हैं. देखें वीडियो.
The countdown for major changes in the Modi cabinet has started. According to the sources more than 20 new faces may be inducted into the cabinet expansion. According to sources, UP may get priority in the cabinet as there is an election next year. Similarly, the representation of Maharashtra, West Bengal and Bihar also may increase. Watch video.