लव जेहाद के मसले पर आज राजनीति का हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, यूपी की योगी सरकार लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ गई. जब उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर लव जेहाद के खिलाफ सख्ती की खबर आई, उसी समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर ये कहकर हमला बोल दिया कि लव जेहाद BJP का गढ़ा शब्द है, ताकि बंटवारे की राजनीति कर सके. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और हरियाणा की BJP सरकारें भी लव जेहाद के खिलाफ कानून ला रही हैं. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है, लव जेहाद पर हेट पॉलिटिक्स? क्या हर दिल जो जेहाद करेगा, पहचाना जाएगा?