कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली का सरकारी बंगला छिनने पर हंगामा मचा हुआ है. 23 साल से प्रियंका जिस बंगले में रह रही हैं, सरकार ने नियमों के हवाले से बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया है. वैसे प्रियंका बंगले को नोटिस पीरियड के अंदर खाली कर देंगी और यूपी की राजनीति में दिलचस्पी के चलते लखनऊ में शिफ्ट होंगी लेकिन कांग्रेस ने आरोप लगा दिया है कि प्रियंका से बंगला खाली कराना कुछ और नहीं, मोदी सरकार की गांधी परिवार से नफरत है. वैसे आपको बता दें कि जिनके पास SPG सुरक्षा नहीं हैं और वो निजी व्यक्ति हैं तो साल 2000 से ही उनको बंगला आवंटित नहीं हो सकता. प्रियंका से पिछले साल SPG सुरक्षा छिनी थी. सवाल ये कि क्या प्रियंका से बंगला छिनना वाकई राजनीतिक कदम है या फिर कांग्रेस की हायतौबा बेजा है? देखें दंगल.