scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Kashi Vishwanath Dham न्यू इंडिया का चेहरा है? देखें दंगल

क्या Kashi Vishwanath Dham न्यू इंडिया का चेहरा है? देखें दंगल

चिर पुरातन काशी आज से नई होकर सामने है. काशी धाम को नए रूप में सजाकर आज देश को समर्पित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी कॉरिडोर का जो संकल्प लिया था आज उसके साकार होने का दिन है. काशी धाम की भव्यता और दिव्यता पर आज के दंगल में बात करेंगे. क्या काशी धाम न्यू इंडिया का चेहरा है? क्या काशी धाम के पुनर्निर्माण का वादा पूरा कर प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी ने विकास का नया मॉडल सामने रखा है? काशी से आज जो तस्वीरें आई हैं, वो ये दिखा रही हैं कि काशी अब सिर्फ भक्ति की नगरी नहीं रहेगी बल्कि भक्ति पर्यटन की नगरी भी बनेगी. देखिए दंगल का ये एपिसोड.

Kashi Vishwanath Dham has been facelifted and dedicated to the country today. Today is the day of fulfilment of the resolution taken by Prime Minister Narendra Modi for the Kashi Corridor. In this episode of Dangal, we will discuss that is Kashi Vishwanath Dham the face of New India?

Advertisement
Advertisement