कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे का अबतक पता नहीं चल पाया है लेकिन उसके रसूख का बार-बार खुलासा हो रहा है. आजतक को मिली खबर के मुताबिक विकास दुबे के मददगार एक नहीं दो नहीं 200 पुलिसवाले मददगार थे. वांटेड विकास के मददगार इन पुलिसवालों की कुंडली खंगाली जा रही है. सभी पुलिसवाले रडार पर हैं और इन सभी के मोबाइल सीडीआर की जांच पुलिस कर रही है. इसी मुद्ददे पर देखें दंगल.