scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: ऑटोनॉमी के नाम पर IS का एजेंडा चला रहे दल?

दंगल: ऑटोनॉमी के नाम पर IS का एजेंडा चला रहे दल?

कश्मीर में पहली बार आतंकी संगठन ISIS ने अपनी मौजूदगी का दावा किया है. श्रीनगर में शुक्रवार को एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद भी हो गया था. आईएसआईएस ने अपनी वेबसाइट पर ये दावा किया है कि उसने श्रीनगर में आतंकी हमले को अंजाम दिया और एक पुलिस वाले को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने घाटी में इस साल अब तक 190 आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें से 110 स्थानीय और 80 विदेशी यानी सरहद पार से आए आतंकवादी थे. इस बार भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंक के आकाओं के घर तक चोट पहुंचाई है. क्योंकि मारे गए आतंकवादियों में आतंक के सरगना अजहर मसूद का भतीजा तलहा रशीद, अब्दुर रहमान मक्की का बेटा ओवैद और हाफिज सईद का एक भतीजा भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement