scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence and Politics: क्या अब बुलडोजर से ही कानून व्यवस्था बनी रह सकती है? देखें दंगल

Jahangirpuri Violence and Politics: क्या अब बुलडोजर से ही कानून व्यवस्था बनी रह सकती है? देखें दंगल

दिल्ली में तापमान गर्म है, खासकर जहांगीरपुरी में पारा उछाल पर है. बुधवार को बुलडोजर ने अपनी ताकत की नुमाइश की. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्देश दिया और विपक्षी नेताओं ने मौके पर अपने सियासी पर्यटन का अपना धर्म निभाया. 20 अप्रैल को जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर अवैध अतिक्रमण को तोड़ रहा था, उसी वक्त वहां सबसे पहले सीपीएम नेता बृंदा करात पहुंचीं. देर शाम AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी खास समुदाय के साथ अपनी एकजुटता दिखाने जहांगीरपुरी पहुंचे और अब एक्शन के दूसरे दिन कांग्रेसी नेताओं की दल पॉलिटिकल टूरिज्म का हिस्सा बना. कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक भी मौका ए अंजाम पर पहुंचे. सवाल है कि क्या जहांगीरपुरी पहुंचकर नेता अपनी सियासत चमका रहे हैं? और क्या अब बुलडोजर से ही कानून व्यवस्था बनी रह सकती है? देखें आजतक के कार्यक्रम दंगल में इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.

Jahangirpuri Violence case has become a burning topic today. A sigh of relief was seen for the Jahangirpuri locals, the Supreme Court maintained the status quo in the demolition case on Thursday and posted the matter for hearing after two weeks. Politics have stirred up over this issue. The political leaders are raising various allegations against each other. The question is whether the leaders are gearing up for their politics by reaching Jahangirpuri? Can now law and order be maintained only with a 'bulldozer'? Watch the debate on this issue in Dangal.

Advertisement
Advertisement