370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले चुनाव की मतगणना जारी है. डीडीसी के चुनाव के अब तक के नतीजे और रुझानों में कश्मीर घाटी में 7 पार्टियों का गुपकार अलायंस जीत रहा है, जबकि जम्मू क्षेत्र में बीजेपी आगे है. वैसे कश्मीर घाटी में बीजेपी ने भी जीत का स्वाद चख लिया है. बड़ी बात ये है कि 370 के खात्मे के विरोध में बने गुपकार अलायंस की वहां बड़ी जीत हो रही है. वैसे गुपकार अलायंस की कश्मीर में हो रही जीत के बावजूद डीडीसी चुनाव की सफलता इस मायने में है कि ये चुनाव बेहद शांतिपूर्ण और सफलता के साथ हुए हैं. केंद्र ने पंचायती राज एक्ट में बदलाव कर अक्टूबर में जब डीडीसी का गठन किया था, जब इन्हीं गुपकार अलायंस की पार्टियों ने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में वो डीडीसी चुनाव में शामिल हुए. उधर डीडीसी चुनाव में हुर्रियत और यहां तक कि आतंकियों ने भी बायकॉट का ऐलान करने की हिम्मत नहीं जुटाई है. क्या 370 के बाद, लोकतंत्र आबाद? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.