यूपी में प्रचार युद्ध आज अपने चरम पर जा पहुंचा जब अमित शाह यूपी सियासत के हॉट सीट कैराना की गलियों में जा पहुंचे. घर घर लोगों को प्रचार का पर्चा बांटा. पलायन करने के बाद वापस कैराना लौटे लोगों से मुलाकात की और कहा कि योगी राज में अब किसी को किसी भी तरीके का डर नहीं है, जबकि 2017 से पहले ऐसा नहीं था. साफ है कि अमित शाह ने कैराना को हथियार बनाकर पश्चिमी यूपी में आरपार की जंग छेड़ दी है. अखिलेश ने भी प्रेस कॉन्फ्रेस करके बीजेपी के खिलाफ हमला बोला और वादों की झड़ी लगाई. तो वहीं ओवैसी ने भी एक नया मोर्चा बनाकर यूपी की जंग को और दिलचस्प बना दिया है. देखें इसी मुद्दे पर दंगल.
Amit Shah reached Kairana today and held a door-to-door campaign here. He met the people who returned to Kairana. It is clear that Shah has started a war across western UP by making Kairana a weapon. Akhilesh also attacked the BJP in a press conference. Western UP has now become the center of politics of the state. Watch Dangal.