मुंबई को पीओके जैसा बताने के कंगना रनौत के बयान पर सियासी शोले भड़क गए हैं. तो कंगना रनौत भी झुकने को तैयार नहीं दिख रही हैं. कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का ऐलान ये कहते हुए किया कि किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले, तो पलटवार में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है. जिनको यह मंज़ूर नहीं, वो बताए उनका बाप कौन है? शिवसेना ऐसे महाराष्ट्र के दुश्मनों को खत्म किए बिना रुकेगी नहीं! उद्धव सरकार से लेकर शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस तक कंगना रनौत को मुंबई के नाम पर घेर रहे हैं. देखिए दंगल में पूरी बहस.