scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर में हुई हिंसा की गहरी साजिश के तार, कितने कसूरवार? देखें दंगल

Kanpur Violence: कानपुर में हुई हिंसा की गहरी साजिश के तार, कितने कसूरवार? देखें दंगल

कानपुर में 3 जून को जो उपद्रव हुआ था, उसमें पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सबूतों के आधार पर कार्रवाई शुरू की है. 4 दिन में 50 गिरफ्तारियां हुई हैं. 40 आरोपियों का पहला पोस्टर सामने आने के बाद कुछ लोग खुद सरेंडर करने भी पहुंचे हैं. साज़िश की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे राजनीतिक कनेक्शन भी हो सकता है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी गहरी साजिश की आशंका जताई है. उधर कानपुर शहर के काजी ने पुलिस प्रशासन को धमकी दी है कि अगर इस बार कानपुर में बुलडोजर निकला तो लोग कफन बांधकर सड़क पर निकल आएंगे. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें दंगल में डिबेट. 

Police Action on Kanpur Violence: Fifty arrests have taken place in 4 days over the violence that took place in Kanpur on Friday. After the first poster of 40 accused came out, some people surrendered themselves. Police suspect that there could be a political connection behind the violence. UP Deputy CM Keshav Maurya also expressed apprehension of a deep conspiracy. Watch Dangal debate with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement