हिंदुस्तान में हिजाब पर विवाद की चिंगारी क्या भड़की पाकिस्तान साजिश का बारूद ही झोंकने में लग गया. शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड हो या पसंद के पहनावे की छूट मिले. पाबंदी हो या आजादी ये बहस का मुद्दा हो सकता है लेकिन पाकिस्तान को इन सबसे क्या लेना-देना? खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि हिजाब पर विवाद के बहाने आईएसआई अशांति पैदा करने की साजिश कर रहा है, आईएसआई खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की मदद ले रहा है. सिख फॉर जस्टिस यानी SFI के चीफ ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में भारतीय मुसलमानों को भड़काने की पूरी कोशिश की गई है. देखें इसी मुद्दे पर आज का दंगल.
Pakistan has started adding fuel to the fire of the Hijab controversy. The dress code or freedom to wear clothes of choice is a matter of debate in India, Pakistan has nothing to do with it. Intelligence agencies have received inputs that ISI is conspiring to create a ruckus on the pretext of a dispute over hijab in India. Watch Dangal.