लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार कह रहे हैं कि अब यूपी में जोर लगाने का वक्त आ गया है. हालांकि हरियाणा में कांग्रेस के अंदरखाने की लड़ाई भी आज चर्चा में हैं क्योंकि कांग्रेस की पांच बार की विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रही किरण चौधरी अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अब यूपी से हरियाणा तक की हलचल को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. देखें दंगल.