scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के सामने इतना क्यों बेबस हो गया है America? देखें दंगल

Taliban के सामने इतना क्यों बेबस हो गया है America? देखें दंगल

तालिबान के अल्टीमेटम के काउंटडाउन की सूई तेजी से भाग रही है. 31 अगस्त तक तालिबान ने अमेरिका समेत दुनिया के कई मुल्कों को अफगानिस्तान छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है. जिसके बाद ब्रिटेन ने अपना ऑपरेशन वक्त से पहले ही खत्म कर दिया. वहीं अमेरिका ताबड़तोड़ लोगों को रेस्क्यू करने में जुटा है. इनमें वो अफगानी नागरिक भी शामिल हैं जिन्होंने 20 साल तक तालिबान के खिलाफ अमेरिकी फौज का साथ दिया. हालांकि हजारों लोग ऐसे हैं जो तालिबान के खौफ से अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं लेकिन अमेरिका बेबस है. अमेरिका की इसी बेबसी से तालिबान के साथ-साथ पाकिस्तान की चाल भी कामयाब हो गई. देखें दंगल.

By August 31, the Taliban has issued a decree for many countries of the world including America to leave Afghanistan. After which Britain ended its operation ahead of time. At the same time, America is busy rescuing the people. Although there are thousands of people are stranded in Afghanistan, but America is helpless to rescue them. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement