कश्मीर में आतंकियों की कमर टूटी है, ये आंकड़े बता रहे हैं. आज भी 5 आतंकी मारे गए हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की इस कामयाबी के बीच ये सवाल फिर गूंजा है कि कश्मीरी पंडितों को इंसाफ कब? सोमवार को कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता की हत्या हुई है. 17 साल पहले कश्मीरी पंडितों को नरसंहार हुआ था, उसके बाद किसी कश्मीरी पंडित पर इस तरह का ये पहला हमला था. अजय पंडिता का परिवार 1990 में कश्मीर छोड़ने के बाद 1996 में दोबारा लौटा था और तमाम मुश्किलों के बावजूद वहां डटा हुआ था. ऐसे में अजय पंडिता की हत्या एक बड़ा झटका है. अजय पंडिता की बेटी नियंता उर्फ शीन सवाल कर रही हैं कि मेरे पापा का बदला लो. इसी पर है हमारा आज का शो दंगल.