मजदूरों को बसें मुहैया कराने के नाम पर उत्तर प्रदेश में तलवारें खिंच गई हैं. कांग्रेस कह रही है कि हम 1000 बसें मुहैया कराने को तैयार हैं, यूपी सरकार कह रही है कि बसें हैं तो हमें मुहैया कराओ लेकिन साथ ही शर्तें भी सामने रख रही है. इस बीच प्रियंका वाड्रा ने एक और चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि आगरा प्रशासन बसों को एंट्री नहीं दे रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि यूपी सरकार मजदूरों की बस के नाम पर राजनीति कर रही है. हजारों मजदूर जब सड़कों पर हैं, तो उनकी घर वापसी पर इस कांग्रेस और यूपी सरकार के बीच का संग्राम है, इसीलिए हम पूछ रहे हैं कि क्या न कुछ तेरे बस में न कुछ मेरे बस में. देखें दंगल.