लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए मतदान 6 मई 2019 को होगा. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करेगी? क्या वह जीत हासिल कर पाएगी या सिर्फ वोटकटवा पार्टी ही बनकर रह जाएगी? दंगल में आज इसी मुद्दे पर चर्चा होगी. चर्चा में शामिल हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, समाजवादी पार्टी से राजकुमार भाटी और पूर्व सपा नेता अमर सिंह. देखें रोहित सरदाना के साथ आज का दंगल.
Polling for the fifth phase of Lok Sabha Elections will be held on 6 may 2019. Samajwadi Party, BSP and RLD are fighting this election in an alliance. On the other hand Congress is going alone in UP, in such scenario the question arises whether the Congress will be able to ace the test. Watch this episode of Dangal for more details.