scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: मोदी सरकार में मुसलमानों का डर काल्पनिक या वास्तविक?

दंगल: मोदी सरकार में मुसलमानों का डर काल्पनिक या वास्तविक?

आ गले लग जा, अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को ये संदेश है नरेंद्र मोदी का. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में अपने आभार भाषण में नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नया मंत्र देते हुए कहा कि गरीबों की तरह अल्पसंख्यकों के साथ भी देश में छल हुआ है, हम उस छल में छेद करना है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए काल्पनिक भय का वातावरण बनाया गया है। पीएम के इस बयान का जहां मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वागत किया है वहीं ओवैसी ने इसे ढोंग और विरोधाभास से भरा बताया. आजतक के स्पेशल शो दंगल में देखिए इसी बयान पर बड़ी बहस.

On Saturday, Narendra Modi met the fresh batch of MPs at the Parliament Central Hall. Here he made a 75 minute address in which he asked the NDA members to work in the government without discriminating against anyone and win the trust of minorities. He asked MPs to stop minorities from living in imaginary fear. Watch special debate in this episode of Dangal on Muslims, minorities and Modi.

Advertisement
Advertisement