बिहार के मुंगेर में शिव बारात के अंदर लव जिहाद के खिलाफ झांकी निकाली गई. जिसके बाद अब इसपर घमासान मचा है. कई सवाल उठ रहे हैं. क्य इसके पीछे चुनावी ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है? क्योंकि विपक्ष का आरोप है कि चाहे झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि का पताका लगाने पर हुई हिंसा हो या दिल्ली की नई सरकार में मुहल्लों-सड़कों-गलियों के नाम बदले की कवायद. बीजेपी सिर्फ साम्प्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. इन सियासी आरोपों के पीछे क्या तर्क और तथ्य हैं? देखें दंगल.