राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कमर कस ली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में रैली के दौरान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. 2024 के रण से पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी रैली करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi, addressing a rally in Rajasthan's Jaipur, said the Congress government deserved "zero marks" for its five years of rule and said the people were ready to vote them out.