scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी के ट्वीट पर एमपी में सियासी बवाल, दर्ज हुईं 4 FIR, देखें दंगल में बड़ी बहस

प्रियंका गांधी के ट्वीट पर एमपी में सियासी बवाल, दर्ज हुईं 4 FIR, देखें दंगल में बड़ी बहस

मध्यप्रदेश की सियासत में एक वायरल चिट्ठी की वजह से सियासी घमासान है. ये चिट्ठी ठेकेदारों की तरफ से हाईकोर्ट को लिखी गई है जिसमें दावा किया गया है कि राज्य में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. प्रियंका गांधी ने इस चिट्ठी को ट्वीट कर दिया, जिसके बाद सियासी लड़ाई और कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई है. बीजेपी चिट्ठी को फर्जी बता रही है. इस मामले में वायरल चिट्ठी को लेकर प्रियंका गांधी के खिलाफ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और रीवा में में FIR दर्ज कर लिया गया है. देखें दंगल में बड़ी बहस.

Madhya Pradesh is witnessing huge political tussle after Priyanka Gandhi's tweet on 50 percent commission. An FIR against the handlers of Congress leaders' ‘X’ accounts over their social media posts alleging corruption by the Madhya Pradesh government has been registered as well. Total four FIRs have been registered in the state.

Advertisement
Advertisement