महाराष्ट्र के इस चुनाव में हालात बिल्कुल अलग हैं. 2 दलों के चार टुकड़े मैदान में हैं. 2019 में जिन मतदाताओं ने शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीटें दी थी वो इस बार पसोपेश में हैं. क्योंकि उनके सामने दो-दो शिवसेना और दो-दो एनसीपी मौजूद है. देखें दंगल.