महाराष्ट्र में जिस बयान की सबसे ज्यादा चर्चा है वो 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'वोट जिहाद' जैसे बयान हैं. उधर संविधान-जाति गिनती और आरक्षण जैसे मुद्दों के दम पर MVA महायुति के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. दोनों गठबंधनों में इसी चुनावी डर को लेकर राजनीति चल रही है. देखें दंगल.