scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: धीरेंद्र शास्त्री पर उद्धव गुट-कांग्रेस की राहें अलग, बागेश्वर दरबार को लेकर देखिए सियासी 'दंगल'

Maharashtra: धीरेंद्र शास्त्री पर उद्धव गुट-कांग्रेस की राहें अलग, बागेश्वर दरबार को लेकर देखिए सियासी 'दंगल'

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने इसके लिए महाराष्ट्र के CM शिंदे को चिट्ठी भी लिखी है लेकिन सियासत की सांप-सीढ़ी का ये खेल भी गजब है. एक तरफ कांग्रेस के नेता MP में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाते हैं तो वहीं महाराष्ट्र में विरोध करते हैं. शुभांकर के साथ देखिए दंगल.

In Maharashtra, the Congress has opened a front against Dhirendra Shastri. Congress has also written a letter to CM Shinde of Maharashtra for this, but this game of politics of snakes and ladders is also amazing. On the one hand, Congress leaders attend the court of Dhirendra Shastri in MP, while on the other hand, they protest in Maharashtra. Watch Dangal with Shubhankar Mishra.

Advertisement
Advertisement