scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Shiv Sena Crisis: 11 जुलाई से पहले क्या बन जाएगी नई सरकार? देखिए दंगल में डिबेट

Maharashtra Shiv Sena Crisis: 11 जुलाई से पहले क्या बन जाएगी नई सरकार? देखिए दंगल में डिबेट

महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष का नतीजा काफी हद तक साफ हो चुका है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक बीजेपी एक्शन में आ चुकी है. देवेंद्र फडणवीस की दिल्ली में निर्णायक बैठक चल रही है उधर शिंदे गुट की ओर से भी एकनाथ शिंदे ने काफी कॉन्फिडेंस दिखाया है क्योंकि अब शिंदे के पास सिर्फ शिवसेना के 39 विधायक हो चुके हैं. उधर शिवसेना की हालत हर गुजरते दिन के साथ कमजोर होती दिख रही है लेकिन शिवसेना का पुराना रुख कायम है. उद्धव ठाकरे बार-बार गुवाहाटी वाले विधायकों को लौट आने की हार्दिक अपील कर रहे हैं. क्या मुंबई पहुंचकर शिवसेना के बागियों का दिल पसीज तो नहीं जाएगा? या फिर 11 जुलाई से पहले बन जाएगी नई सरकार? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए दंगल में डिबेट.

Maharashtra Political Crisis Update: Eknath Shinde has 39 MLAs from Shiv Sena itself. On the other hand, the condition of Shiv Sena seems to be deteriorating with every passing day, but the old stand of Shiv Sena remains intact. Uddhav Thackeray is repeatedly making a heartfelt appeal to the MLAs in Guwahati to return. Will the Shiv Sena rebels change their minds after reaching Mumbai? Or will the new government be formed before July 11? Watch Dangal's debate with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement