scorecardresearch
 
Advertisement

Dangal: क्या 'वंदे मातरम्' बोलने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं?

Dangal: क्या 'वंदे मातरम्' बोलने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं?

आज का सियासी दंगल महाराष्ट्र में फोन पर किए जाने वाले अभिवादन पर है. महाराष्ट्र की सरकार ने 2 अक्टूबर को एक सरकारी संकल्प पारित किया है जिसके मुताबिक महाराष्ट्र के किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी, स्थानीय निकायों और सरकारी मदद से चलने वाले स्कूल-कॉलेजों के लिए एक नियम बनाया है. जिसमें कोई भी अधिकारी कर्मचारी फोन पर हैलो बोलकर अभिवादन नहीं करेगा, बल्कि उसकी जगह वंदे मातरम बोलेगा. इतना ही नहीं आमने-सामने मिलने पर भी हैलो से अभिवादन नहीं करना है बल्कि वंदे मातरम बोलना है. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी, AIMIM और कांग्रेस जैसे दलों ने घोर आपत्ति जताई है. क्या फोन पर हैलो की जगह वंदे मातरम बोलने का सरकारी आदेश धार्मिक आधार पर लिया गया है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए दंगल में चर्चा.

The Government of Maharashtra passed a government resolution on October 2, in which no officer employee will greet by saying hello on the phone, but instead will say Vande Mataram. Not only this, even when meeting face to face, do not greet with hello, but say Vande Mataram. Parties like the Samajwadi Party, AIMIM, and Congress have raised strong objections to this decision of the Maharashtra government. Has the government order to say 'Vande Mataram' instead of 'hello' on the phone been taken on religious grounds? Watch Dangal's debate with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement