scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Maharashtra में हावी है ट्रांसफर-पोस्टिंग में दलाली नेटवर्क? देखें दंगल

क्या Maharashtra में हावी है ट्रांसफर-पोस्टिंग में दलाली नेटवर्क? देखें दंगल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि वहां पुलिस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाली का नेटवर्क चलता है. ये रिपोर्ट अगस्त 2020 में राज्य के डीजीपी को सौंपी गई थी. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने दलाली नेटवर्क के आरोपों को झूठा कहा है और जिस रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है, उन्हें BJP की एजेंट कह दिया है. हालांकि इस आर-पार के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर दबाव बढ़ता जा रहा है. फडणवीस ने आज एक बार फिर फरवरी में देशमुख के आइसोलेशन में होने के दावे को झुठलाया है. देखें वीडियो.

Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis has claimed on the basis of the report of former Intelligence Commissioner Rashmi Shukla that there is a network of brokerage in the transfer posting of police officers in the state. This report was submitted to the state's DGP in August 2020. However, the Maharashtra government has called the allegations false and refers to Former DG Rashmi Shukla as a BJP agent. Watch video.

Advertisement
Advertisement