महाराष्ट्र में अजित पवार की बैठक में 31 विधायक मौजूद थे. अजित गुट ने दावा किया कि उनके पास 42 विधायकों के हलफनामे हैं. उधर, शरद पवार के गुट में 14 विधायक पहुंचे, बाकी के 8 विधायक किसी खेमे में नहीं दिखे. क्या आज के शक्ति परीक्षण के बाद एनसीपी पर दावे की लड़ाई में अजित पवार आसान जीत दर्ज कर लेंगे? देखिए दंगल.