आज बात महाराष्ट्र की, जहां सियासत का ज्वार-भाटा फूटा है. समंदर की लहरें शिवसेना की लड़ाई देख रही है. दिल्ली से चुनाव आयोग ने जो फैसला सुनाया है, उसकी चर्चा उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट में जोर-शोर से हो रही है. आज दोनों गुट की मीटिंग पर मीटिंग का दौर चला. किसी को साजिश नजर आई तो चुनाव आयोग के फैसले में किसी को अपनी जीत नजर आई लेकिन बात अटकी हुई है निशान और पहचान पर जिसको लेकर उद्धव गुट भी ताल ठोंक रहा है और शिंदे गुट भी. फिलहाल तो सिर पर एक चुनाव है जिसमें दोनों गुट की ताकत की आजमाइश होगी और वो भी शिवसेना के बिना चुनाव चिह्न और नाम के. सवाल कई है कि आखिर असली शिवसेना किसकी होगी? किसे मिलेगा तीर और कमान? किसके सामने है पहचान का सबसे बड़ा संकट? अर्पिता आर्या के साथ देखिए दंगल में बहस.
The decision given by the Election Commission from Delhi is being discussed loudly in the Uddhav faction and the Eknath Shinde faction. Today there was a round of meetings on the meeting of both factions. At present, there is an election on the head in which the strength of both the factions will be tested, and that too without Shiv Sena's symbol and name. Who will be the real Shiv Sena? Watch the debate.