अनलॉक का पांचवां चरण चल रहा है और ऐसे में महाराष्ट्र में मंदिरों को न खोलने को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने उद्धव सरकार के हिंदुत्व पर सवाल उठा दिया. मंदिरों को खोलने के नाम पर बीजेपी ने राज्यभर में प्रदर्शन किया और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी से उसे मौका भी मिला. भगत सिंह कोश्यारी ने मंदिरों को न खोलने को लेकर उद्धव के हिंदुत्व पर सवाल किए. राज्यपाल ने कहा कि जब बार और रेस्टोरेंट खुल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं? बदले में उद्धव ने भी राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे आपसे हिंदुत्व का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि खोली मधुशाला तो क्या मंदिर पर रहे ताला? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.