अपनी चोट पर आज ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपना बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने कहा है कि वो जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी चाहे व्हील चेयर का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े? आज ममता के बयान में साजिश की बात नहीं कही गई है. लेकिन कल घटना के फौरन बाद जब से ममता ने पूरे मामले में साजिश की बात कही है, तब से TMC हमलावर है. TMC के नेता चुनाव आयोग तक पहुंचे हैं. DGP के तबादले का मुद्दा भी TMC के नेता उठा रहे हैं. उधर, BJP के नेताओं का जवाब है कि Z+ सुरक्षा के बीच ममता पर हमला कैसे हो गया? पार्टी नेता घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. BJP और यहां तक कि बंगाल कांग्रेस के नेता, चोट में वोट का फॉर्मूला होने का अंदेशा भी जता रहे हैं. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है, कि ये चोट पर वोट है, या वोट पर चोट है?