बंगाल के चुनावी दंगल में ममता बनर्जी बड़ा दांव खेला है. ममता बनर्जी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया है. चुनावों वादों के पिटारे में घर-घर मुफ्त सरकारी राशन पहुंचाने की योजना की बाद दोहराई गई, जिसका जिक्र वो लगातार अपनी रैलियों में कर रही हैं. इसके अलावा वो चार जातियों को ओबीसी में शामिल करने का वादा भी उन्होंने किया. वहीं अनुसूचित जातियों और जनजातियों को लिए नई योजनाएं लाकर उन्होंने लोगों को लुभाने की कोशिश की है. बंगाल में उनकी आबादी 28 फीसदी से ज्यादा है. वहीं किसानों, विधवा महिलाओं और छात्र-छात्राओं को खुश करने का दांव ममता ने चला है. छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड का स्कीम भी ममता बनर्जी लेकर आई हैं. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.