ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से बीजेपी के हो गए. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. अब सवाल ये बचा है कि कमलनाथ सरकार बचेगी या एमपी में फिर कमल खिलेगा. कांग्रेस अब सक्रिय है उसके विधायक जयपुर में पहुंच चुके हैं और कर्नाटक में मौजूद बागियों से संपर्क की कोशिश भी कांग्रेस कर रही है. लेकिन क्या अब ये सवाल पूछा जाना चाहिए कि अब विधायक बचाए होत क्या जब विधायक हो गए बागी? पलड़ा बीजेपी का भारी जरूर लग रहा है लेकिन मध्य प्रदेश की बाजी अभी किसी एक के पक्ष में कह देना आसान नहीं है क्योंकि बागी विधायकों के इस्तीफे का फैसला विधानसभा स्पीकर को करना होगा. कमलनाथ के तरकश में और तीर भी हो सकते हैं. दंगल में देखें इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.