मुंबई क्रूज मामले में आज आर्यन खान समेत 8 लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एनसीबी ने मुंबई पोर्ट से चले एक क्रूज पर छापा मारा था जिसमें हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे. एनसीबी को छापेमारी में भारी मात्रा में कोकीन, हसीस और एमडी आदि पार्टी ड्रग्स मिले. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन व अन्य लोगों से 8 घंटे तक पूछताछ चली, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आर्यन को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें एनसीबी के दफ्तर ले जाया गया. आज शाम 7 बजे आर्यन की कोर्ट में पेशी भी होनी है. देखें दंगल.
8 people including Aryan Khan have been arrested by Narcotics Control Bureau in the Mumbai cruise raid case. On Saturday, NCB raided a cruise that started from Mumbai Port and was in the Arabian sea, in which high-profile people were present. NCB found a huge quantity of party drugs in the raid. Aryan was taken for a medical test after being arrested. Then he was taken to the NCB office. Aryan will appear in the court today at 7 pm.