scorecardresearch
 
Advertisement

असम में मदरसा बंद करना क्या है RSS का एजेंडा? देखें दंगल

असम में मदरसा बंद करना क्या है RSS का एजेंडा? देखें दंगल

असम सरकार ने सरकारी मदरसों को बंद करने के फैसले से तूफान खड़ा हो गया. AIDUF समेत विपक्षी पार्टियों ने इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एजेंडा लागू करना कहा है, तो उधर असम सरकार की दलील है कि सरकारी खर्च पर अगर कुरान पढ़ाएं तो बाइबिल और गीता क्यों नहीं? असम सरकार सरकारी मदरसों को बंद करने को नोटिफिकेशन नवंबर में निकालेगी. इसी के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों पर भी सरकार अलग से नोटिफिकेशन निकालेगी. हालांकि इन्हें बंद करने को लेकर कोई साफ तौर पर बात नहीं कही गई. उधर कश्मीर के शोपियां में एक मदरसे के 13 छात्रों के आतंक कनेक्शन पर भी हंगामा उठा है. मदरसे के 3 टीचर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है मदरसे पर बैन, सियासत बेचैन? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement