scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: सिद्धू ने इमरान को बताया 'बिग ब्रदर', शुरू हुआ सियासी लड़ाई

दंगल: सिद्धू ने इमरान को बताया 'बिग ब्रदर', शुरू हुआ सियासी लड़ाई

नवजोत सिंह सिद्ध करतारपुर साहिब में मत्था टेकने गए थे लेकिन वहां इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताकर भारत में नया विवाद पैदा कर दिया. बीजेपी ने सिद्धू के इमरान प्यार को मुद्दा बनाकर हल्ला बोला तो सफाई में सिद्धू फिर सामने आए और कहा कि मैं सकारात्मक सोच वाला आदमी हूं. और भारत-पाकिस्तान के कारोबारी और सांस्कृतिक रिश्ते फिर से शुरु होने की वकालत कर दी. सवाल है कि पाकिस्तान की धरती पर कदम रखते ही सिद्धू को इमरान खान में अपना बड़ा भाई क्यों दिखने लगता है? क्या इसकी कोई सियासी वजह है. देखें दंगल.

Punjab Congress chief Navjot Singh Sindhu calls Pakistan Prime Minister Imran Khan 'bada bhai' during a trip to Kartarpur Sahib on Saturday stirs controversy. BJP on Saturday hit out at the Congress after Sidhu called Imran elder brother. BJP Sambit Patra's said Sidhu is not right for India and Punjab deserves better than him. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement