बिहार की जीत के बाद एनडीए में आज उत्सव का दिन है. वैसे तो गठबंधन धर्म के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही ताजपोशी होगी लेकिन एनडीए की इस जीत को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का दम-खम माना जा रहा है. बिहार में बीजेपी समेत पूरे एनडीए के इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर ये नारा गूंजा है- मोदी है तो मुमकिन है. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में बीजेपीके मुख्यालय पहुंचेंगे. बिहार के नतीजे फाइनल होने में कल आधी रात हो गई थी, इसलिए जीत के जश्न के लिए आज का दिन चुना गया है. बिहार में एनडीए की नई तस्वीर पर आज के दंगल की बहस होगी. लेकिन उसके पहले देख लीजिए कि प्रधानमंत्री मोदी के करिश्मे ने कैसे कांटे की लड़ाई में दोबारा बिहार को एनडीए की झोली में ला कर रख दिया. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.