हरियाणा के बल्लभगढ़ में सीसीटीवी में दर्ज हुई वारदात पर देश सन्न है. निकिता तोमर नाम की छात्रा को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. निकिता के परिवार का आरोप है कि आरोपी तौसीफ धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करना चाहता था. पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें 2 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक तौसीफ ने अपना गुनाह कबूला है. उसने कहा है कि निकिता की शादी कहीं और होने वाली थी, इसलिए मैंने उसे गोली मारी. दोनों के बीच 24-25 अक्टूबर की रात फोन पर बातचीत हुई थी. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.