नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके बाद मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी के तारकिशोर प्रसाद और रेणुदेवी रहीं. दोनों बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनी और महागठबंधन को फिर एक बार निराशा हाथ लगी. तल्खियां यहां तक बढ़ गईं कि शपथग्रहण समारोह में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव नहीं आए. कांग्रेस की भी गैरमौजूदगी दिखी. वहीं बीजेपी खेमे से सुशील कुमार मोदी, नीतीश कैबिनेट से बाहर होकर नेपथ्य में पहुंच गए हैं. बीजेपी ने उन्हें सेवामुक्त किया है, या कोई और जिम्मेदारी सौंप रही है, इस पर फैसला नहीं हो सका है. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.