सरकार ने साफ कर दिया कि वो मणिपुर के मसले पर बात करने को राजी है लेकिन विपक्ष नहीं माना और अपने नए गठबंधन यानी 'I.N.D.I.A' के 21 सांसदों को मणिपुर रवाना कर दिया. वो 21 सांसद अपने दो दिनों के दौरे के बाद दिल्ली लौट आए हैं. मणिपुर में कौन से कदम उठाए जाएं जिससे पूर्वोत्तर के राज्य में हिंसा दोबारा ना हो? देखिए दंगल.