scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के 'अग्निपथ योजना' से क्या कम होगा बेरोजगारी का बोझ? देखें दंगल

PM Modi के 'अग्निपथ योजना' से क्या कम होगा बेरोजगारी का बोझ? देखें दंगल

भारत सरकार ने देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए न्यू एज एचआर पॉलिसी के तहत बड़ा फैसला लिया है. भारत की तीनों सेनाओं में अब अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियां की जाएंगी. साढ़े सत्रह से 21 साल के नौजवानों को 4 साल की शुरुआती नौकरी पर रखा जाएगा. उन्हें दुनिया के बेस्ट मैचिंग फौज की उम्दा ट्रेनिंग दी जाएगी. आकर्षक पैकेज वाला वेतन-भत्ता मिलेगा और चार साल के बाद 11 लाख 71 हजार रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी. सरकार के इस क्रांतिकारी फैसले का ऐलान आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाप्रमुखों के साथ मिलकर किया है. सरकार का ये फैसला कितना दूरदर्शी है और इससे देश से बेरोजगारी का बोझ कम करने में कितनी मदद मिलेगी, ये बड़ा सवाल है. देखें दंगल.

The Government of India has taken a big decision under the New Age HR Policy for recruitment. Recruitment will now be done in the three armies of India under the Agneepath scheme. Salary and allowance with the good package will be given. But the question is how much will it help in reducing unemployment? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement