scorecardresearch
 
Advertisement

क्या PM Modi के सहारे West Bengal में होगा असल परिवर्तन? देखें दंगल

क्या PM Modi के सहारे West Bengal में होगा असल परिवर्तन? देखें दंगल

सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, असल परिवर्तन. बंगाल के हुगली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल में ये नारा दिया. हुगली की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाले आज बंगाल के विकास के सामने दीवार बन कर खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो टोलाबाजी खत्म होगा, कट कल्चर खत्म होगा, सिंडिकेट खत्म होगा. प्रधानमंत्री मोदी पिछले 1 महीने में तीसरी बार बंगाल पहुंचे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा है, उसने राज्य के चुनावी माहौल को गर्मा दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी में बड़ी सेंध लगाते हुए 42 में से 18 सीटें जीती थी. ऐसे में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बंगाल बीजेपी के कैंपेन की अगुवाई खुद कर रहे है. उधर ममता बनर्जी भी बीजेपी को जवाब देने के लिए लगातार आक्रामक है. आज हुगली के जिस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की है, 24 फरवरी को उसी मैदान में ममता बनर्जी रैली करेंगी. क्या असल परिवर्तन का जो नारा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया, वो कारगर होगा? क्या मोदी है, तो बीजेपी के लिए बंगाल मुमकिन है? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement