बिहार में दूसरे चरण की 94 सीटों पर वोटिंग अंतिम पड़ाव में है. दूसरे दौर में दोपहर के बाद तेज वोटिंग हुई है. शाम 4 बजे तक के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक 44.76 फीसदी वोटिंग हुई है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने-अपने वोट डाले हैं. नीतीश ने वोट डालने के बाद कुछ नहीं कहा कि लेकिन तेजस्वी ने बिहार में बदलाव की बयार बहने की बात की है. तो उधर बिहार में आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज और सहरसा में चुनावी रैलियां की और 15 साल पहले के जंगलराज की याद दिलाई. प्रधानमंत्री ने यहां तक कहा कि जंगलराज वाले नहीं चाहते हैं कि भारत माता की जय बोला जाए, जय श्री राम का नारा लगे. इसीलिए आज दंगल का हमारा मुद्दा है कि इस बार 10 लाख नौकरियों के तेजस्वी के वादे के खिलाफ जंगलराज का कार्ड चलेगा और भारत माता की जय से विजय का सपना पूरा होगा? देखिए दंगल रोहित सरदाना के साथ.