scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: 'मैं भी चौकीदार' बोलेगा देश?

दंगल: 'मैं भी चौकीदार' बोलेगा देश?

बीजेपी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमले को अपने पक्ष में करने की रणनीति बना ली है. बीजेपी ने नया कैम्पेन लॉन्च किया है, मैं भी चौकीदार. 31 मार्च को बीजेपी इस पर बड़ा कार्यक्रम भी करने वाली है. राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के नारे के खिलाफ बीजेपी की रणनीति कितनी कारगर होगी ये पता नहीं लेकिन साफ हो गया है कि बीजेपी 2014 की तरह पूरी तरह मोदी लहर की उम्मीद लगाए बैठे है. वैसे बीजेपी को अबकी बार अपने 5 साल के कामकाज का हिसाब देना है. ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का नारा कितना कामयाब रहा, ये बताना होगा. पिछले साल दिसंबर में हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में बनी कांग्रेस सरकारें समूचे विपक्ष को ऑक्सीजन देती हैं, लेकिन क्या जब अप्रैल-मई में वोट पड़ेंगे, तो सिर्फ मोदी को घेरने की रणनीति विपक्ष के लिए कुछ रंग दिखाएगी.

PM Narendra Modi launched Main Bhi Chowkidar campaign of Bharatiya Janata Party for upcoming Lok Sabha elections on Saturday. The PM released a video with the same title on Twitter and said, Your Chowkidar is standing firm and serving the nation. While sharing a video, PM Modi urged people show how all Indians were chowkidars and kick started the BJP's campaign for the 2019 General Elections. The Modi led BJP has launched this campaign to counter the Congress's Chowkidar Chor Hai jibe.

Advertisement
Advertisement