scorecardresearch
 
Advertisement

शोभा मजूमदार की मौत पर Bengal में क्यों नहीं थम रही सियासत? देखें दंगल

शोभा मजूमदार की मौत पर Bengal में क्यों नहीं थम रही सियासत? देखें दंगल

1 अप्रैल की वोटिंग के लिए बंगाल तैयार है, लेकिन उससे पहले एक मां की मौत पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है. उत्तर 24 परगना की 85 वर्षीय शोभा मजूमदार की मौत को बीजेपी ने ना सिर्फ चुनावी हिंसा से जोड़ा है, बल्कि बंगाल की बेटी की सुरक्षा के मुद्दे पर सीधे ममता बनर्जी पर सवाल उठा दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनको सिर्फ इसलिए जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी. आपको बता दें कि 27 फरवरी से शोभा मजूमदार का घायल चेहरा, BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा था. उस दिन कथित तौर पर उनपर TMC के लोगों ने हमला किया था. हालांकि TMC शोभा मजूमदार की मौत को लेकर TMC उल्टे बीजेपी पर पलटवार कर रही है, और बीजेपी के सामने यूपी के हाथरस कांड को रख रही है. इसीलिए आज हमारा मुद्दा है कि क्या दूसरे चरण के चुनाव में बेटियों के नाम पर बंगाल वोट करेगा? क्या ममता बनर्जी को शोभा मजूमदार की मौत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा? मौत पर खेला होबे? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

After the death of Bharatiya Janata Party (BJP) worker Gopal Majumdar’s 85-year-old mother, Shobha Majumdar, from Nimta on Monday, PM Narendra Modi condoled and slammed TMC over Shobha Majumdar's death. However, TMC denied all charges. Additionally, BJP National President JP Nadda also took it to social media and said that she had to sacrifice her life for her son Gopal Majumdar being in BJP. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement