जिस आतंक की आग में पूरा देश झुलस रहा है. उस आतंक पर देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां सियासी रोटियां सेंकने में लगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज पाकिस्तान पर चुन-चुनकर हमले किए, लेकिन पाकिस्तान की तरफ उछाली गई जुबानी मिसाइल लौटकर कांग्रेस को छलनी कर रही थी. इसलिए आज हम आतंक के सवालों पर दंगल करेंगे. सवाल ये कि क्या देश में बढती दहशतगर्दी के लिए कांग्रेस की नीति जिम्मेदार है. क्या आतंकवाद का सामना करने में कांग्रेसी की सरकारें फेल रहीं. क्या कांग्रेस पर हमला कर मोदी अपनी सरकार की नाकामी छिपा रहे. क्या आंतक के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस चुनावी राजनीति कर रही. क्या 2019 की चुनावी जंग में आतंकवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा रहने वाला है.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday again hit out at those seeking proof of India's air strike in Balakot, Pakistan and slammed the previous Congress govt for its handling of terror incidents post Mumbai attack. He asserted that after the terror attack in Uri in 2016, the country for the first time taught terrorists a lesson in a language they understand with surgical strikes. Rahul Gandhi hit out at PM Modi over Pulwama terror attack. He said, a few days back CRPF personnel were killed in Pulwama. I want to ask the prime minister that who killed them. What is the name of chief of JeM. Wasn't is a BJP government that freed Masood Azhar from an Indian jail.