scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या PM मोदी से मुकाबले के लिए शाहीन बाग का सहारा ले रहा विपक्ष?

दंगल: क्या PM मोदी से मुकाबले के लिए शाहीन बाग का सहारा ले रहा विपक्ष?

दिल्ली के शाहीन बाग की राजनीति ऐसी है कि आज संसद में उसका असर दिखा. वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने जवाब में शाहीन बाग का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने एक शेर सुनाकर, कहा- पब्लिक सब जानती है. दाग देहलवी का ये शेर है, खूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं. प्रधानमंत्री मोदी का निशाना विपक्षी नेताओं पर था. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर मुसलमानों को डराया गया. आज दंगल में सवाल पूछेंगे कि क्या मुसलमानों को डरा कर शाहीन बाग बना, जैसा बीजेपी की ओर से आरोप लग रहा है और क्या विपक्षी नेता पीएम मोदी से मुकाबले के लिए शाहीन बाग के सहारे हैं?

Advertisement
Advertisement