प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय़ क्षेत्र वाराणसी में हैं. आज काशी जगमग है. काशी उत्साह और उमंग से देव दिवाली मनाने के लिए तैयार है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने वाराणसी को 6 लेन हाईवे की सौगात दी, पीएम ने कई घाटों का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पूजन किया. पूजन अर्चन के बाद पीएम मोदी ने दीप भी प्रज्जवलित किया. पीएम मोदी के दीपदान के बाद 15 लाख दियों से काशी का घाट जमगमग हो गया. इस बार की देव दीपावली में पीएम मोदी भी काशी में हैं, ऐसे में काशी और भव्य तरीके से सजाई गई है. देखिए पल-पल की रिपोर्ट, रोहित सरदाना के साथ.