scorecardresearch
 
Advertisement

BJP में गए Suvendu Adhikari तो नर्वस हो गईं Mamata Banerjee? देखें दंगल

BJP में गए Suvendu Adhikari तो नर्वस हो गईं Mamata Banerjee? देखें दंगल

बंगाल में लड़बो तो जीतबो? चुनाव को लेकर ममता और बीजेपी में ऐसी जोरदार टक्कर हो रही है कि अब से थोड़ी देर पहले कोलकाता में हंगामा हो गया. टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी कोलकाता में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान TMC और BJP के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संग्राम हुआ. नौबत मारपीट और पथराव की भी आई है. इससे पहले आज ही शुभेंदु के गढ़ में ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शुभेंदु 2016 में टीएमसी के टिकट पर नंदीग्राम से चुनाव जीते थे. 2011 में जब ममता ने लेफ्ट को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था तो उसे नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलन का नतीजा बताया गया था. नंदीग्राम में ममता के साथ शुभेंदु अधिकारी खड़े थे. अब जब ममता को बीजेपी से चुनौती मिली है तो उन्होंने नंदीग्राम को रणभूमि बनाने का फैसला किया है. क्या ये ममता का नर्वसनेस है, जैसा कि BJP के नेता दावा कर रहे हैं, या फिर ये ममता का मास्टरस्ट्रोक है? उनकी ललकार है? ममता की ललकार, अबकी बार आर-पार? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement